How to use unicode fonts in pc

Share:
अपने कंप्यूटर में यूनिकोड फोंट्स को कैसे प्रयोग करें ?

How to use unicode fonts in pc

क्या आपने UNICODE FONT के बारे में सुना है ?
यदि हाँ तो आज की ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकती है तो फिर चलिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़िए। 

आपने प्रायः देखा होगा की कुछ हिंदी फोंट्स जो की कृति देव फोंट्स से अलग एवं आकर्षक दिखते है जिनका बहुतायत से उपयोग होता है।
उनमें कई प्रकार के फॉन्ट UNICODE FONT होते हैं जो की Google Fonts पर उपलब्ध हैं।
इनका कई जगहों पर उपयोग किया जाता है जैसे की :
  • विज्ञापन
  • बैनर
  • विज्ञप्ति
  • जनसुचना
  • सरकारी पोस्टर
  • प्रमोशन इत्यादि

अब जब आप इन फोंट्स को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करते हैं तो ये फोंट्स English में प्रदर्शित होते हैं और होना भी चाहिए क्योंकि ये फोंट्स इस तरह से डिजाईन किये होते हैं की ये हिंदी और English दोनों भाषाओँ में उपयोग लिए जा सकते है।


यदि आप को UNICODE FONTS की आवश्यकता है तो आप इसे Google Fonts पर प्राप्त कर सकते हैं
तो आइये आपको बताते हैं की आप किस तरह से अपने कंप्यूटर में
यूनिकोड फोंट्स का उपयोग कर सकते हैं।

UNICODE FONTS का उपयोग करने के लिए आपके पास एक फॉन्ट कनवर्टर होना चाहिए

आप इससे ऑफलाइन ट्रांसलेटर भी कह सकते हैं
इनपुट टूल में दो प्रकार के प्रोग्राम मुख्य हैं जो निम्न हैं :
  • Google input tools
  • Ms indic language input tool
अभी गूगल द्वारा इनपुट टूल को कंप्यूटर में उपयोग हेतु निरस्त कर दिया गया है परन्तु फिर भी आप इसे ऑनलाइन यूज़ कर सकते हैं। 

गूगल इनपुट टूल के अलावा आप माइक्रोसॉफ्ट का इंडिक इनपुट टूल भी अपना सकते हैं 
गूगल इनपुट टूल डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। 

Download Google input tools hindi

अपने कंप्यूटर में UNICODE FONT कैसे चलायें ?

कंप्यूटर में यूनिकोड फोंट्स चलाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल इनपुट टूल को ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड करना होगा।
उसके बाद उसे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करलें। 

अब आपको गूगल से कुछ UNICODE FONT डाउनलोड करने होंगे।
अब अपने कंप्यूटर में कोई एक प्रोग्राम खोलें जैसे की माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या फिर फोटोशोप

अब कोई एक नया डॉक्यूमेंट बनाएं और उसमें कुछ भी टाइप करें
जैसे की आपका नाम
मैंने यहाँ पर FONTBHARAT लिखा है
अब अपने कीबोर्ड से Shift के साथ Alt key दबाएँ [Shift+Alt]
इससे आपकी भाषा हिंदी हो जायेगी।
नीचे स्क्रीनशॉट देखें


अब ये लिखा हुआ इस तरह दिखेगा जो की Mangal font में है।


अब इस Mangal font को किसी भी यूनिकोड फॉन्ट से बदलना होगा उसके बाद ये इस तरह दिखेगा।





इस तरह से आप अपने कंप्यूटर में यूनिकोड फोंट्स को यूज़ कर सकते हैं। पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरुर करें व कोई हेल्प या फॉन्ट सम्बंधित परेशानी है तो कमेंट में बताएं।

No comments